"दुकान के शशुभ महूर्त पर उपस्थित रही, विधायक हल्का सधौरा"!
कपुरी :- आज 12 मई 2025, विधानसभा क्षेत्र के खंड बिलासपुर में श्री माम चंद भांगवाली जी की दुकान के शुभ मुहूर्त में साढौरा विधायक मैडम रेनू बाला जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, हार्दिक शुभकामनाओं के साथ भविष्य में अच्छे कारोबार की कामना की।