वसई विरार शहर महानगरपालिका का नाला सफाई से दूर दूर तक कोई संबंध नही
पालघर। महाराष्ट्र के जिल्हा पालघर के वसई तालुका अंतर्गत आने वाले क्षेत्र महानगरपालिका प्रभाग समिति द््द्वारा सातिवाली तुंगारेश्वर रोड के पास बने नाले की सफाई नही की जाती। क्या संबंधित विभाग को मेंटेनेंस व सफाई कार्य के लिए फंड नही दिया जाता या फंड मिलने पर संबंधित विभाग जनता के पैसो का गलत उपयोग करते है , संबंधित अधिकारी कार्य स्थल से नदारत ,आखिर जिम्मेदारी कौन लेगा ?