logo

आयुष विभाग द्वारा गांव बरसीन में लगाया गया योग शिविर

आयुष विभाग द्वारा गांव बरसीन में लगाया गया योग शिविर
आयुष विभाग फतेहाबाद और हरियाणा योग आयोग के द्वारा गांव बरसीन ,जिला फतेहाबाद में हरियाणा योग आयोग के फेसबुक पेज पर लाइव अंतर्राष्ट्रीय योग डे प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया । इस कार्यक्रम में सरपंच पंच के साथ गांव के कई लोगों ने भाग लिया
इस मौके पर आयुष योग सहायक ज्योति द्वारा योग प्रोटोकॉल करवाया गया जिसमें ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन,सेतुबंद आसान, कपालभाति ,अनुलोम विलोम , भ्रामरी अथवा ध्यान आदि क्रियाएं करवाई गई ।
अंबिका पांटा योग विशेषज्ञ द्वारा हरियाणा योग आयोग अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप आर्य, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अजीत , सरपंच विकास कुमार का गांव में यह कार्यक्रम करवाने के लिए धन्यवाद किया गया तथा बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग अभ्यास के अनेक लाभों के बारे में विश्व को जागरूक करना है ।योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी और हम लोगों का प्रथम दायित्व है कि हम इसे पूरे विश्व में फैलाएं उसके लिए हमें पहले शुरुआत खुद से करनी होगी। योग की इस लहर को अपने परिवार के साथ शुरू करके समाज, राष्ट्र और विश्व तक लेकर जाना है। जिससे हम विश्व स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर आयुष योग सहायक सुरेंद्र ,साहिल ,सोनू, जन्नत ,कविता, पवन, श्रवण, मनोज ,एलिस ,पूजा ,सुरेश बालिका सरपंच अस्तुति कंबोज, पंच उषा रानी, रवि कुमार , रंजना ,मनीषा ,प्रतिज्ञा ,कोमल, सिमरन, सृष्टि ,मिस्टी, राजरानी आदि गांव के लोग उपस्थित थे।

8
326 views
1 comment  
  • K Johnny Varghese

    Very informative and useful for Society. #HealthyIndia