logo

हवेली खड़गपुर

हवेली खड़गपुर रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर 3 और सदस्य पद पर 18 नामांकन दाखिल हुए थे। संवीक्षा में सदस्य पद की उम्मीदवार शीला देवी का नामांकन रद्द कर दिया - गया। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र ससुराल से बनवाया था, जबकि नियम अनुसार माइका से होना चाहिए था। अब अध्यक्ष पद के लिए 3 और सदस्य पद के लिए 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हथिया समदा में बनाए गए तीन बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है। इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं। पंचायत में कुल 1624 मतदाता हैं।

121
5291 views