विचार करने योग्य लेख अखंड भारत से क्या प्राप्ति?
*दरअसल अखंड भारत का जो कांसेप्ट है वो फालतू है।*आज बांग्लादेश में और पाकिस्तान में हिंदू नहीं के बराबर है। और यह दोनों देश हर बात में भारत से 10 गुना पीछे ही है। अगर इन दोनों देश पर कब्जा होता है और फिर से भारत में मिलाया जाता है तो इनको डेवलप करने में ढेर सारा पैसा और मेहनत लगेगी, दिमाग लगेगा। और ये सब किसके लिए होगा? सिर्फ वहां के मुसलमानों के लिए होगा? मतलब हम वहां के मुसलमानों को बेहतर जिंदगी देंगे. जिसका हमें फायदा कुछ नहीं होगा .क्योंकि वह तो भारत को अपना मानते ही नहीं. हिंदुओं को मारना वैसी चालू रहेगा जैसे अभी है. उससे अच्छा भारत में जो पाकिस्तानी,बांग्लादेशी,, रोहिंग्या है इनको यहां से निकालने पर स्पीड से काम होना चाहिए ।और एक-एक करके सबको बाहर निकलना चाहिए। क्योंकि हमारे देश की आबादी पहले ही बहुत है। और यहां के गद्दारों को टाइट करने में दिमाग और पैसा लगाना चाहिए ना कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमान को डेवलप करने में। और वहां जो हिंदू बचे हैं उनको भारत में लाने की जो कोशिश है वो जारी रखना चाहिए और थोड़ी बेहतर करना चाहिए।*तो टोटली अखंड भारत का कॉन्सेप्ट किसी काम का नहीं है।*