
ससहा गांव में पंच दिवसीय रामलीला का भव्य आयोजन,प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन्नू साहू ने की शिरकत, आयोजन समिति को दी शुभकामनाएं
पलारी। ग्राम ससहा में आदर्श रामलीला मंडली डगनिया के तत्वावधान में पंच दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि ग्रामीणों के सांस्कृतिक एकजुटता और सहभागिता का सजीव उदाहरण भी प्रस्तुत किया कार्यक्रम के पांचों दिन रामायण के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया, जिसमें श्रीराम जन्म, वनवास, सीता हरण, हनुमान लीला और लंका विजय जैसे प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री धन्नू साहू विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा ग्राम ससहा धार्मिक चेतना से परिपूर्ण एक जागरूक गांव है, जहां इस प्रकार के आयोजनों से न केवल हमारी संस्कृति जीवित रहती है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है। रामलीला केवल मंचन नहीं, बल्कि जीवन के आदर्शों को दर्शाने वाली प्रेरणा है। आयोजक मंडली और समस्त ग्रामवासियों को इस सुंदर और सार्थक आयोजन के लिए हृदय से बधाई देता हूं रामलीला कार्यक्रम में ग्राम ससहा के सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर ग्राम सरपंच मिथलेश मुकेश साहू, मिडिया प्रभारी केशव साहू, पनमेश्वर साहू,सुखीराम साहू, रोहित साहू, लखन धीवर, दिलीप राम साहू, बेदराम राम साहू, ईश्वर साहू, अजर दशा मानिकपुरी, योगेश कुमार,चुम्मन साहू,रामेश्वर साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।