logo

राष्ट्र निर्माता....शिक्षक_____मृत्युंजय कुमार

हम शिक्षक है राष्ट्र निर्माता,
बच्चों के है भविष्य निर्माता।

समाज की रहती हम पर नजर,
हम देते शिक्षा पर जोर।

शिक्षा ही जीवन का अनमोल रत्न,
शिक्षा बनाता जीवन को नवरत्न।

हम शिक्षक है राष्ट्र निर्माता,
राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा दाता।

नौनिहालों को सवारेंगे,
उनके जीवन में ज्ञान का प्रकाश भरेंगे।

जीवन उनका धन्य बनाएंगे,
इसलिए तो शिक्षा का दीपक जलाएंगे।

मृत्युंजय कुमार
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खुटौना यादव टोला
पताही,पूर्वी चम्पारण
मो:9955146027

49
958 views