
"दृष्टि सबके लिए" की ओर एक और कदम — कुंड बैरियर पर 20वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सम्पन्न।
"दृष्टि सबके लिए" की ओर एक और कदम — कुंड बैरियर पर 20वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सम्पन्न
कुंड (रेवाड़ी), 11 मई |
खोल | जनसेवा की मिसाल बन चुके पूर्व जिला पार्षद आज़ाद सिंह नान्धा और रिति आई केयर अस्पताल के सहयोग से आज कुंड बैरियर स्थित सेवा कार्यालय में 20वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर "Vision For All — सभी को दृष्टि" अभियान की कड़ी का हिस्सा है, जिसमें अब तक हजारों ग्रामीण लाभान्वित हो चुके हैं।
शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर रामेश्वर दास जी महाराज ने रिबन काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "आँखों को रोशनी देना सबसे बड़ा पुण्य है।" यह वाक्य शिविर की भावना को सार्थक करता है, जहाँ चिकित्सा के साथ मानवता की सेवा भी की जा रही थी।
आज के शिविर में कुल 213 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 93 लोगों को चश्मे दिए जाएंगे और 23 मरीजों को सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया है। ऑपरेशन हेतु मरीजों को निःशुल्क लाने-ले जाने और उपचार की सुविधा भी दी जाएगी।
पूर्व जिला पार्षद आज़ाद सिंह नान्धा ने इस अवसर पर कहा, "मेरा सपना है कि मेरा खंड और जिला मोतियाबिंद मुक्त हो।" यह शिविर इसी सपने को साकार करने की दिशा में उठाया गया मजबूत कदम है।
इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. विवेक अग्निहोत्री, अमित कुमार और रिति आई केयर अस्पताल की पूरी टीम ने अथक मेहनत की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें महामंडलेश्वर रामेश्वर दास जी महाराज के साथ सुमन, लखवीर मनेठी, अरविन्द गुणवाल, रामनिवास थानेदार, ओमप्रकाश सैन, पूर्व सरपंच घनश्याम ढ़ाणी कोलाना, समाजसेवी राजेश उर्फ झल्लू मंदोला, कृष्ण कुमार डीपी मनेठी, हैडमास्टर बीर सिंह, सुरेश पूर्व सरपंच मानपुरा, दलबीर पंच, दिनेश, युवराज, रविंद्र हाथी माजरा, सचिन मास्टर ऊंचा, विजय बैरियर, मा. अनिल खैरवाल, दीपक कोलाना, अनिल नान्धा, राजपाल नांगलिया, वेदप्रकाश ठेकेदार, जयवीर नान्धा, बलवंत पंच मनेठी और लालाराम सरपंच पाड़ला आदि शामिल रहे।
यह शिविर न सिर्फ चिकित्सकीय दृष्टि से बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की मिसाल बना। "दृष्टि सबके लिए" की यह भावना आने वाले समय में निश्चय ही और अधिक लोगों की जिंदगी में उजाला भरने का कार्य करेगी।