logo

पूउरे पेंश.एसो.की 25 वीं शाखा बादशाह नगर के लिए अनिल कुमार निरंजन अध्यक्ष तथा अजय कुमार वर्मा शाखा मंत्री निर्वाचित

बादशाह नगर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के बादशाह नगर शाखा का शुभारंभ दि.11 मई को स्थानीय रेलवे मनोरंजन केन्द्र में रेलवे तथा केंद्र सरकार के अन्य विभागों से सेवानिवृत्त सैकड़ों पेंशनरो की उपस्थिति में हुआ। संयोजक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि काफी समय से पेन्शनर्स की बादशाह नगर में शाखा खोलने की मांग थी ताकि उनके ग्रीवान्स का समाधान हो सके।उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से पेंशनर्स में अपार खुशी है।कार्यक्रम में भारत पेंशनर्स समाज नई दिल्ली के ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल अमिय रमण, प्रबंध समिति के सदस्य मुन्नीलाल गुप्ता,मुख्यालय से सत्य प्रकाश सिंह,वाराणसी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,लखनऊ मंडल के अध्यक्ष गोपालजी तिवारी, गोण्डा शाखा के अध्यक्ष जय प्रकाश धर द्विवेदी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।शाखा का शुभारंभ करते हुए भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव अमिय रमण ने जहां 8 वें वेतन आयोग के गठन पर खुशी जाहिर की,वही फाइनेंस बिल 2025 द्वारा पेंशनर्स को वेतन आयोग से वंचित करने वाले कानून का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स का देश निर्माण में ंमहत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा उनकी संख्या तथा वोट प्रभावित करने की क्षमता को देखा जाय तो वे लोक तंत्र के मजबूत स्तम्भ है। मुन्नी लाल गुप्ता ने कहा कि
काले कानून का सभी पेंशनर एकजुट होकर विरोध करे ताकि सरकार इसका दुरुपयोग करने से पहले सौ बार सोचने को विवश हो।सत्य प्रकाश सिंह ने पेंशनर्स एकता पर बल दिया। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कुछ ही वर्षो में एसोसिएशन की 25 वीं शाखा के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त किया। गोपाल जी तिवारी ने कहा कि लखनऊ मंडल में एक और शाखा बढने से पेंशनर्स को सुविधा होगी। जे पी डी द्विवेदी ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के अन्त मे शाखा हेतु पदाधिकारियो के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न की गई जिसमें अध्यक्ष अनिल कुमार निरंजन, शाखा मंत्री अजय कुमार वर्मा तथा अभय पाल सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र कुमार मिश्रा, अतीकुर्रहमान, आरती श्रीवास्तव, एस के सिन्हा,भृगुनाथ, एस एच अली, हरिश्चन्द्र, शिव भगवान, दानिश्ता खातून, अब्दुल जब्बार, अनिल कुमार तिवारी आदि ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

853
15627 views