logo

रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र में डकैती का पर्दाफाट

रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में घटित डकैती की घटना का फर्दाफास

दिनांक-02.05.2025 की रात्रि को रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलक ताजपुर गाँव में डकैतों द्वारा दो घरों हथियार के बल पर घरवालों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संदर्भ में सन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-170/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (2) भारतीय न्याया संहिता, 2023 दर्ज है। जिस घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीतामढ़ी के नेतृत्व टीम का गठन कर तकनिकी एवं मानवीय साक्ष्य संकलन किया गया।

तकनिकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त डकैतों को चिन्हित् करते हुए छामापारी कर अपराधी मो० रहमतुल्ला उम्र 60 वर्ष, जो शिवहर जिला के पुरनहीया का मूल निवासी है को अन्य दो शार्गिदों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से ढकैती का कुल 10600/-रू० नगद बरामद किया गया है। गिर० मो० रहमतुल्ला पुर्य में भी बकैती/चोरी का घटना को अंजाम देने में जेल जा चूका है। पुछताछ के क्रम में पाया गया कि मो० रहमतुल्ला, दरभंगी सहनी उर्फ साधू, नगीना सिंह, जीमल अख्तर उर्फ टकला एवं अन्य द्वारा एक गैंग का संचालन किया जाता है। गैंग अपने मोडस ऑप्रेंडी के तहत नौजवान युवकों को शामील करता है। जिसके बाद गैंग द्वारा हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया जाता है। इस गैंग के सरगना दरभंगी सहनी द्वारा वर्ष 1994 में रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गाँव में पूर्व मुखिया के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें वह जेल भी गया था। मो० रहमतुल्ला, दरभंगी सहनी उर्फ साधू, नगीना सिंह, जीमल अख्तर उर्फ टकला एवं गैंग के अन्य सदस्यों का पुर्व का अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार आरोपीयों से पुछताछ कर गैंग के सदस्यों के संबंध में जानकारी इक्कठा की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

>अपराधी का नाम पता:-

1. मो० रहमतुल्ला उम्र 60 वर्ष पिता स्व० मो० मंगल मिया सा० दोस्तीया थाना पुरनहिया जिला शिवहर

2. अंकित कुमार पिता पप्पू सहनी सा० सोगरा अदलपुर कुंडल थाना तरियारनी छपड़ा जिला शिवहर

3. सोहन कुमार उर्फ गोलू पिता जयराम सहनी साठ सोगरा अदलपुर कुंडल थाना तरियारनी छपड़ा जिल शिवहर

> बरामदगी

1. नगद-10500/-रू० (डकैती का)

> छापामरी टीम में शामिल पुलिसकर्मी-

1. पु०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, रुन्नीसैदपुर थाना।

2 पु०अ०नि० मोसीर अली, जिला आसूचना ईकाई।

३. पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना।

सिपाही मो० कफील, जिला आसूचना ईकाई।

5. चालक हवलदार मो० शमशाद आलम, जिला आसूचना ईकाई।

रुन्नीसैदपुर थाना सशस्त्र बल।

0
0 views