logo

श्री लोधा लववंशी समाज का लोधा महासभा द्वारा आयोजित 151 जोड़ों का प्रथम निशुल्क विशाल विवाह सम्मेलन ग्राम बापचा में संपन्न हुआ।


लोधा महासभा जिला बारा के अध्यक्ष उदयसिंह लोधा ने बताया कि समाज के भामाशाहों के सहयोग एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से यह 151 जोड़ों का विशाल निशुल्क सम्मेलन संपन्न हुआ है।
इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि पिछोर मध्यप्रदेश के दबंग विधायक प्रीतम लोधा ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस महंगाई के जमाने में समाज के सभी लोगों को आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु बहुत अच्छी पहल है।
उत्तर प्रदेश सरकार में महिला आयोग में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अनुपमा लोधा एवं मनोहरथाना विधायक गोविंद प्रसाद लोधा ने भी कार्यक्रम में पधार कर वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं इस सफल भव्य कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
समाज के प्रत्येक वर्ग ने बड़े उत्साह और उमंग से भाग लिया।
इस सम्मेलन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने जो अपना अमूल्य योगदान दिया है उसी के बल पर ही ऐतिहासिक कार्यक्रम सभी व्यवस्थाओं में शानदार तरीके से संपन्न हुआ ।
लोगों ने इस कार्यक्रम की प्रत्येक विभाग की व्यवस्थाओं की सराहना की है। इस विशाल कार्यक्रम को संपन्न करना आयोजनकर्ताओ की सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा थी जिसमें उन्होंने शानदार मैनेजमेंट करके इस कार्यक्रम को भव्य बनाया ।कार्यक्रम में समाज के एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही है।

0
0 views