logo

अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वधान में मातृ दिवस (मदर्स डे) के उपलक्ष में मातृशक्ति का किया गया सम्मान

मातृ दिवस (मदर्स डे) के उपलक्ष में अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के द्वारा श्री राम मंदिर परमानंद आश्रम निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर स्थित प्रातः 11:00 बजे मातृशक्ति का माला व दुपट्टा पहनाकर जन सेवा के कार्य के लिए प्रस्तुति पत्र देखकर किया गया सम्मान कार्यक्रम में मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कविताएं व देश भक्ति के गाने प्रेषित किए गए, मातृशक्ति के द्वारा कहा गया हमारी सेना जाग रही है ताकि हम चैन से सो सके इस कठिन घड़ी में प्रार्थना की देश का हर जवान और हर नागरिक सुरक्षित रहे इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले), श्रीकांत गोयल, अमित सिंधल, विजय बिंदल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, विकास गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल, एडवोकेट नवीन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, व समस्त मातृशक्ति टीम व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

14
1689 views