logo

जगदलपुर अब बिहड़ सूदूर ग्रामीण उपभोक्ता 4 जी का नेटवर्क का आनंद उठाएंगे

अब ग्रामीण उपभोक्ता भी चलाएंगे बीएसएनल का 4G नेटवर्क और निधि कंपनियों में बस्तर में शुरू कर दी 5G नेटवर्क विभिन्न कंपनियों की खराब नेटवर्क से परेशान लोगों को बीएसएनएल 4G की सौगात देने जा रही है इसका फायदा संभाग के 1048 ग्रामीण लोगों को सीधे मिलेगा बीएसएनएल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 219 टावर खड़ा करने जा रही है अब तक 155 टावर खड़ी की जा चुकी है इस योजना को बस्तर के ग्रामीण क्षेत्र के लोग चला पाएंगे बताया गया कि डिजिटल भारत बीएसएनएल द्वारा बस्तर में 4G परियोजना में कार्य प्रगति में है इस परियोजना में बीएसएनएल द्वारा 1048 गांव में सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है इस स्थान में किसी भी अन्य ऑपरेटर की सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी 4G सेवा प्रारंभ होने से गांव और शहरों में डाटा लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसमें प्रतिदिन डाटा लगभग 50% फीसदी से भी अधिक की देखी गई है उक्त परियोजना के अनुसार बस्तर में लगभग 219 टावर लगाए गए हैं बीजापुर में 16 दंतेवाड़ा में 11 कोंडागांव में 45 नारायणपुर में 12 कांकेर जिला में 36 टावर खड़ा करने का कार्य पूरा हो चुका है सिस्टम को बेहतर बनाया जा रहा है बीएसएनल बढ़ाते नेटवर्क के सफलतापूर्वक अपने कोर्स सिस्टम में भी उन्हें अधिकतम कार्य कर रहा है इस दिशा में आधुनिक उपकरणों की सहायता से बीएसएनल बस्तर के लोगों को सुविधा देने जा रहा है जो ग्रामीण अंचल में फोन का उपयोग नहीं कर पाते थे वह आप भी समय जैसे नेटवर्क का उपयोग कर पाएंगे यह उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है।

0
740 views