
कैमूर/बिहार
खेल मैदान के अभाव के बाद भी पीछे नहीं हट रहे हैं खिलाड़ी : विकास सिंह उर्फ लल्लू ने
डबढ़ियाँ क्रिकेट लीग 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल
कैमूर। डबढ़ियाँ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें उद्घाटन करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि भभुआ प्रखंड के डबढ़ियाँ गांव में डबढ़ियाँ में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। आज मैच का उद्घाटन करने के लिए आया हूं बता दें कि दिन में विभिन्न जगहों से जिला से कई टीमें शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि गांव के कमेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहा हूं जो कि गांव में खेल मैदान नहीं रहने के बावजूद भी खेतों में इस तरह से मैदान बनाकर और क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन किया है। इससे दूर से गांव गांव के लोग खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे और अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और आने वाले समय में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी यहां से चुनकर और हमारे स्टेट लेवल तक और इंटरनेशनल लेवल तक जाएंगे। हम लोग ईश्वर से कामना करते है कि गांव की टीम बेहतर पर प्रदर्शन करे। वही कमेटी ने अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का सम्मान किया। वही मौके पर डबढ़ियाँ क्रिकेट लीग 2025 का आयोजनकर्ता पंचम गुप्ता व हेमचंद पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।