
कैमूर/बिहार
जिला परिषद की सामान्य बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
जिप सदस्य विकास सिंह ने पेयजल संकट व खराब ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता के आधार पर बदलने का उठाया मुद्दा
विद्यालयों में पेयजल, बेंच-डेस्क की खरीदारी की जांच के लिए कमेटी का गठन पर सर्वसम्मति से निर्णय
भभुआ। समाहरणालय परिसर स्थित मुंडेश्वरी सभागार कक्ष में गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह की अध्यक्षता में सामान्य बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। आपको बताते हुए चलें कि बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।बैठक में कहा गया कि शिक्षा विभाग द्वारा बोरिंग (पेयजल) एवं बेंच-डेस्क की खरीदारी की जांच के लिए एक जिला जांच कमेटी का गठन कर जांच शुरू कराया जाय। वही बैठक में जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा कहा गया कि गर्मी के दिनों में सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी विभाग हर घर नल के जल को चुस्त दुरुस्त करें। इसके साथ ही खराब पड़े चापाकल की मरम्मती करायी जाय, जिससे कि लोगों की पानी को लेकर कोई समस्या नहीं हो।आपको बताते चलें कि जिस गांव में पानी की टंकी लगी हुई है और वहां पर के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है वैसे घरों को चिह्नित कर उनके यहां पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाय। वही बैठक में आगे जिला परिषद सदस्य भभुआ भाग - 2 विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने का मुद्दा उठाया। जिस पर निर्णय लिया गया कि खराब ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता के आधार पर शहरी क्षेत्र में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे के भीतर बदलने का कार्य किया जाए। इस बैठक में वन विभाग, जिला राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, जिला सहकारिता, जिला कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, जिला कृषि, विद्युत, भूमि संरक्षण, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पीएचडी के प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई। वही बैठक में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जिप सदस्य मणी सिंह, बृजेश सिंह उर्फ गोल्डेन सिंह, विश्वंभर सिंह उर्फ वकील यादव, दीपक यादव, मधु देवी, श्वेता गुप्ता, अखिलेश चौरसिया, गीता देवी, जिप सदस्य बल्लू एवं अन्य जिप सदस्य उपस्थित थे।