logo

विवादित जमीन पर कब्जा कराने का लगाया गंभीर आरोप

*विवादित जमीन पर दौरान मुकदमा राजस्व निरीक्षक पर लगाया पैमाइश का आरोप*

*#जिलाधिकारी से लगाई जान माल की रक्षा की गुहार*
शाहगंज जौनपुर
स्थानीय नगर से सटे ग्राम पटखौली मे दौरान मूकदमा विवादित जमीन पर राजस्व अधिकारियों ने कराया कब्जा । विपक्षियों ने राजस्व विभाग पर लगाया गम्भीर आरोप।जिलाधिकारी से लगाई गुहार
इस की जानकारी भुक्त भोगी सैयद अकबर काजमी ने बताया कि मेरे परिवार के भाइयों के नाम ग्राम पटखौली मे स्थित आराजी नम्बर 233.234. 240 व 235 चार गाटा का सम्पूर्ण रकबा 488 एयर भूमि मेरे पिता मंजूर अहमद काजमी द्वारा बैनामा कराया गया था। उनकी मृत्यु के बाद हम भाइयो क्रमशः मोहम्मद काजमी। खालिद काजमी। महफूज काजमी के नाम बतौर वारिस दर्ज हो गई। इसके बाद फैजान पुत्र फरियाद अन्सार ने अपने हक मे गलत ढग से बैनामा करा लिया ।इस सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय में मन्सूखी का मुकदमा विचाराधीन है। और एक मुकदमा बन्दोबस्त अधिकारी जौनपुर मे चल रहा है।
दिनांक 8_5-2025को राजस्व निरीक्षक अपने टीम के साथ आए और उक्त जमीन पर नाप जोख कराने लगे जब इसकी जांच कराया तो पता चला कि फैजान ने अपना सम्पूर्ण हिस्सा किसी के हक मे मुवाहिदा कर दिया है। राजस्व निरीक्षक के साथ आये फैजान के साथ कुछ असामाजिक तत्व जो कि फैजान के आदमियो के साथ थे जबरन जमीन का कब्जा करते हुए ।जान से मारने की धमकी दी। इसकी जानकारी पीड़ित ने जिलाधिकारी महोदय को देते हुए जा न माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है

6
975 views