
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम लागू होने के बाद शनिवार रात को पाक आर्मी की तरफ से सीमावर्ती इलाकों में गोलबारी और ड्रोन गतिविधि देखी गई.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम लागू होने के बाद शनिवार रात को पाक आर्मी की तरफ से सीमावर्ती इलाकों में गोलबारी और ड्रोन गतिविधि देखी गई. इस घटना पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देर रात प्रेस ब्रीफिंग की.
उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए आज शाम एक सहमति बनी. पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है."
घुसपैठ के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार...
उन्होंने कहा कि यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए."
विदेश सचिव ने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन की किसी भी घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं."
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #UttarPradeshNews #budaun #badaun #PahalgamAttack #OperationSindoor #IndiaPakistanTensions #KashmirAttack @badaunharpalnews