logo

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर, हाजीपुर में... 1058 मामलों का हुआ निष्पादन...

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर, हाजीपुर में किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली श्री विजय आनंद तिवारी, जिला पदाधिकारी वैशाली सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री यशपाल मीणा, आरक्षी अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा एवं अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्रीमती रितु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को सस्ता , सुलभ और त्वरित न्याय देना है। लोक अदालत के द्वारा मुकदमों के निष्पादन से समाज में सदभावना और भाईचारे का माहौल काम होता है, क्योंकि यहां मुकदमा का अंतिम निष्पादन होता है।

शिविर के माध्यम से 1058 मामलों का निष्पादन किया गया।

2
0 views