logo

युवक ने सोशल मीडिया पर धर्म पर की अभद्र टिप्पणी:पीलीभीत में मुस्लिम समुदाय में रोष, पुलिस ने जांच की शुरू

त्रिलोक न्यूज़ पीलीभीत 24×7

पीलीभीत जिले के कलीनगर में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब वार्ड नंबर 8 निवासी एक युवक आकाश मिश्रा ने फेसबुक पर इस्लाम धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। मामला सामने आते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष फैल गया।
युवक ने सोशल मीडिया पर धर्म पर की अभद्र टिप्पणी:पीलीभीत में मुस्लिम समुदाय में रोष, पुलिस ने जांच की शुरू
पीलीभीत2 घंटे पहले

पीलीभीत में मुस्लिम समुदाय में रोष, पुलिस ने जांच की शुरू|पीलीभीत,Pilibhit - त्रिलोक न्यूज़
पीलीभीत जिले के कलीनगर में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब वार्ड नंबर 8 निवासी एक युवक आकाश मिश्रा ने फेसबुक पर इस्लाम धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। मामला सामने आते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष फैल गया।


मामले से नाराज़ मुस्लिम समुदाय के लोग माधोटांडा थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि ऐसी टिप्पणियां समाज में नफरत फैलाने का काम करती हैं और इन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

0
649 views