बस्तर में शिक्षा को शर्मसार करने वाली हरकतें: स्कूल में शराब पीने वाले 5 शिक्षक सस्पेंड, DEO ने की सख्त कार्रवाई
जगदलपुर के स्कूलों में शिक्षकों की गैरजिम्मेदार हरकतों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इनमें स्कूल में शराब पीने और लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक शामिल हैं । छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के दावे तो खूब करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कई बार इन दावों की पोल खोल देती है। ताजा मामला बस्तर जिले के जगदलपुर (Jagdalpur), लोहंडीगुड़ा (Lohandiguda), तोकापाल (Tokapal) और बकावंड (Bakawand) ब्लॉकों से सामने आया है, जहां शिक्षकों की गैरजिम्मेदाराना हरकतों ने शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है।शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाईशिक्षकों का काम समाज के भविष्य को गढ़ना होता है, लेकिन जब वही शिक्षक अपनी मर्यादा भूलकर बच्चों के सामने नशे की हालत में पहुंचे तो इसका असर पूरे शैक्षणिक माहौल पर पड़ता है। हाल ही में सामने आए मामलों में कुछ शिक्षक स्कूल में शराब पीकर पहुंचे तो कुछ लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित थे।इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), बस्तर ने 5 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें 3 प्रधान पाठक और 2 सहायक शिक्षक शामिल हैं।इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाईगौतम वर्मादीपक कुमार ध्रुवमोसूराम राजकिशोरप्रेम नागकश्यपइनमें से कुछ शिक्षक अपने स्कूलों में छात्रों से मोबाइल से वीडियो बनवाने जैसे अनुचित व्यवहार में भी लिप्त पाए गए थे। स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से कुछ शिक्षक अनुशासनहीनता कर रहे थे, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी