धन श्री गुरु अमरदास साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित रेलवे स्टेशन पर छबील (शरबत) की
सेवा 11 मई 2025 को
धन श्री गुरुनानक देव जी लंगर सेवा ट्रस्ट (रजि.) सुल्तानपुर उ.प्र. की तरफ से धन श्री गुरु अमरदास साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर शरबत के वितरण की सेवा सभी सेवादारो द्वारा मिलकर की जाएगी जिसमें यात्री और जरूरमंद को ठंडे शरबत पिलाए जाएंगे.