logo

सीपीयू कर रही चालान काटने में मनमानी नियम व कानून को समझती है अपने घर का बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति का काटा खतरनाक ड्राइविंग में 2000 का चालान

काशीपुर-उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस पढ़ने में कितना अच्छा लगता है परंतु इसके पीछे की सच्चाई वही जानता है जिसको लूटा गया हो या झूठी जानकारी दी गयी हो तब पता लगता है की पुलिस कितनी ईमानदारी और नियम से कार्य कर रही है। मनमानी तरीके से काटे जा रहे चालान जबकि नया नियम क्या है शायद सीपीयू वालों को भी नहीं पता?
बाइक चलाने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने पर चीमा चौराहे पर 25 मार्च 2025 को 2000 रूपये का काटा था चालान।जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया की गलत दिशा से जा रहे थे। अब नए नियम के तहत 500-1000 रूपये का काट सकते है गलत दिशा का चालान।
फिर 2000 रूपये का कैसे काटा चालान??
क्या इस पर कोई जवाब देंगे??

86
4726 views