logo

ग्राम गढ़मलपुर में ग्रामवासियों को खुद नाला साफ करना पड़ रहा है ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव नहीं दे रहे है ध्यान

नजीबाबाद के ग्राम गढ़मलपुर में शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ नाले की सफाई ग्रामवासी गंदगी बदबू व मच्छरों के पैदा होने से बहुत परेशान हैं अभी तक किसी भी ग्रामीण अधिकारी ने कोई एक्शन नहीं लिया और नहीं ग्राम प्रधान की तरफ से से कोई एक्शन लिया गया कुछ दिन पहले भी उपजिलाधिकारी से भी अपील की गई थी तब भी अधिकारी पर कोई असर नहीं हुआ नाले की सफाई बार बार खुद ग्रामवासियों को करने पड़ रही है कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है कृपया करके उपजिलाधिकारी अपने संज्ञान में ला करके नाले की सफाई करवाय

135
9543 views