कर्फ्यू के दौरान अति आवश्यक कार्य से अस्पताल आने जाने वालों को बड़ी राहत
इन्दौर । आज से शहर में कर्फ्यू के दौरान अति आवश्यक कार्य से अस्पताल आने जाने वालों को प्रशासन बड़ी राहत दी है। इसके तहत 50 ओला टैक्सियां एम्बुलेंस के रूप में शुरू की गई है।
इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा आज से यह सुविधा शुरू की गई। शहर में ओला टैक्सियों को एम्बुलेंस के रूप में परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। नेहरू स्टेडियम में आज इन टैक्सियों को एंबुलेंस में परिवर्तित करने की प्रक्रिया की गई। इसमे कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी को प्रशिक्षण दिया।अब नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में ये एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी। ललगभग 50 ओला टैक्सियां एम्बुलेंस के रूप में उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर कार्यालय के कंट्रोल रूम नम्बर के साथ ओला के एप पर इमरजेंसी बुकिंग के रूप में बुकिंग की जा सकेगी।
इसमे व्यक्ति केवल अपने घर से सम्बंधित अस्पताल और अस्पताल से घर के लिए ही बुकिंग कर सकेगा। अन्य जगहों के लिए बुकिंग नही होगी। इस सुविधा से अत्यावश्यक मेडिकल कारणों से अस्पताल आने जाने वालों को बड़ी राहत मिल सकेगी।