logo

सेक्रेड हार्ट स्कूल में मदर्स डे एवं वार्षिक पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन

मातृत्व, सृजन और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला इस विशेष दिन पर

सेक्रेड हार्ट स्कूल, झुमरी तिलैया में आज का दिन उत्साह, भावनाओं और सम्मान से परिपूर्ण रहा, जब विद्यालय में "मदर्स डे सह वार्षिक पुरस्कार समारोह" अत्यंत गरिमामय और उत्सवपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी एक विशेष पहल के अंतर्गत जिज्ञासु कुमार की माता जूही सिंह को सभी अभिभावकों में से चयन कर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिससे माताओं को सम्मानित करने की स्कूल की सोच स्पष्ट झलकी। कैपिटल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. अजीत सिंह तथा ठाकुर अनंत कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें स्कूल निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, मुख्य एवं विशेष अतिथि, तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण - मौसमी विश्वास, राजकुमार बोहरा, आरिफ अंसारी आदि ने भाग लिया। प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर हार्दिक स्वागत किया।

अपने प्रेरणादायी संदेश में प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि एक माँ ही वह नींव होती है, जिस पर समाज और संस्कार की पूरी इमारत खड़ी होती है। आज का आयोजन मातृत्व को नमन करने का हमारा विनम्र प्रयास है। साथ ही, हमारे छात्रों की उपलब्धियों को मंच देकर हम उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करना चाहते हैं। सेक्रेड हार्ट हमेशा से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता आया है।

इसके बाद विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने मंच पर माताओं को समर्पित भावनात्मक गीतों और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को भावुक और ऊर्जावान बना दिया। ‘माँ’ पर आधारित गीतों की धुन पर छात्र-छात्राओं की भावभंगिमा इतनी सजीव और संगीतमय थी कि उपस्थित अभिभावकों की आँखें नम हो गईं। नन्हे-मुन्ने बच्चों का समूह नृत्य और वरिष्ठ कक्षा की छात्राओं की प्रस्तुति ने पूरे हाल को तालियों से गुंजायमान कर दिया।

कार्यक्रम का अगला चरण था वार्षिक पुरस्कार वितरण, जिसमें विभिन्न श्रेणियों जैसे — सबसे अनुशासित छात्र/छात्रा, सर्वश्रेष्ठ पोशाक, सर्वश्रेष्ठ मॉनिटर (बालक/बालिका) में विद्यार्थियों को प्रमाणपत्रों से नवाजा गया। साथ ही, सत्र 2024–25 के क्लास टॉपर्स, 100% उपस्थिति, खेल, दृश्य और प्रदर्शनकारी कला में उत्कृष्टता, युवा वैज्ञानिक, युवा प्रोग्रामर (कंप्यूटर व आईटी), सर्वश्रेष्ठ एंकर, सर्वश्रेष्ठ कैबिनेट सदस्य एवं सर्वश्रेष्ठ सदन पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की विशेष झलक थी माताओं की प्रस्तुति, जिसमें कई माताओं ने अपने बच्चों के साथ मिलकर नृत्य व गीत प्रस्तुत किए। उनका आत्मविश्वास और मंच पर भावनात्मक जुड़ाव देखकर पूरा माहौल ऊर्जावान हो गया। इसके बाद आयोजित रैंप वॉक प्रतियोगिता में माताओं ने अपने बच्चों के साथ मंच पर फैशन का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। विजेता माताओं में सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रस्तुति – शिल्पी केसरा, सर्वश्रेष्ठ गायन प्रस्तुति – पुजा पटवा, रैंप वॉक प्रथम स्थान – रूपा सिंह, रैंप वॉक द्वितीय स्थान – मौसमी विश्वास को पुरस्कार से नवाज़ा गया। बेस्ट अटायर अवार्ड मोनिका कुमारी को दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री प्रमोद शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों, प्रतिभागी छात्रों, माताओं, शिक्षकों और आयोजन समिति का हृदय से आभार प्रकट किया। यह आयोजन न केवल मातृत्व के महत्व को उजागर करने वाला एक भावनात्मक मंच था, बल्कि विद्यार्थियों के कौशल, परिश्रम और रचनात्मकता को भी सम्मान देने का सजीव उदाहरण बन गया। यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया — एक ऐसा उत्सव, जहाँ प्रेम, प्रतिभा और प्रतिष्ठा एक साथ मंच पर नज़र आई। आयोजन को सफल बनाने में सोमा पाल, शीतल भारती, सिया प्रभाकर, शशि राज, अभिलाषा सिंह, अलका सिंह, कामिनी सहाय, रजनी बाला, अनमोल रतन, जुड गॉडविन, निशा कुमारी, सपना शर्मा, प्रियंका सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि का योगदान रहा।

0
1445 views