
गुडरु गांव में हिंसक झड़प में घायल व्यक्ति ननकु यादव का इलाज के दौरान हुई मौत।
गुडरु गांव में हिंसक झड़प में घायल व्यक्ति ननकु यादव का इलाज के दौरान हुई मौत।
नन्द कुमार सिंह ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार
सूत्र /गुरुया संवाददाता
गुरुआ( गया)-- प्रखंड के पकरी पंचायत के गुड़रू गांव में बुधवार को हुई दो समुदायों में हिंसक झड़प में हुए घायल व्यक्ति ननकु यादव का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गया। और परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल हो गया है और जिससे कि पूरे गांव में मातम छा गया है और लोगों में एक बदला की भावना बनी हुई है कभी भी एक बड़ी सांप्रदायिक घटना होने की संभावना बनी हुई है।पीड़ित परिवार वाले पूरे गुस्से में है। आप सभी को बताते चले कि लोगो ने गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम पर सवाल खड़े करते हुए ये कह रहे है कि जब से गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम हुए है तब से गुरुआ क्षेत्र में सांप्रदायिक घटना हमेशा होते ही रहता है।इनके समय में रसूलगंज, सेंसारी,मुरही, एरुर, गुडरु, पुनोल अन्य जगह पर ऐसी सांप्रदायिक घटना हुई है जिसके बाद भी वरीय पदाधिकारी गुरुआ में हो रहे चूक को समझ नहीं पाए है और किसी प्रकार का कोई भी उपाय नहीं किया जा रहा है।ग्रामीणों ने गुरुआ थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग जोड़ों से की है क्योंकि लोगो का कहना है कि थानाध्यक्ष एकपक्षीय निर्णय लेते है।
मीडिया के द्वारा पूछ -ताछ करने पर पता चला कि अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी के लिखित आदेश के बाद उस ग्राम में प्रसासनिक चौकसी बढ़ा दी गयी है परन्तु खतरा टला नही है । पत्रकार का मानना है कि राष्ट्र हित चाहने वाले सभी समुदाय के लोगो को शांति का परिचय देना चाहिए । देश की स्थिति को देखते हुए कोई भी ऐसा कदम नही उठाये जिससे देश को बदनामी हो, क्योंकि देश सर्वोपरि है ।