logo

पिता ने ही किया नाबालिग बेटी से रेप आपबीती बताने पर नानी के होश उड़ गए 2 साल में कई बार किया दुष्कर्म।

पिता ने ही किया नाबालिग बेटी से रेप आपबीती बताने पर नानी के होश उड़ गए 2 साल में कई बार किया दुष्कर्म।
पाली में एक नाबालिग को उसके ही पिता ने अपनी हवस का शिकार बना कर कई बार रेप किया इससे परेशान होकर पीड़ित नाबालिग ने अपनी नानी को आपबीती बताई ।पुलिस ने मामला दर्ज किया। शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया गया।
घटना पाली जिले के खिवाड़ा थाना क्षेत्र की है। गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र निवासी साढे तेरह साल की पिड़िता अपनी नानी के साथ थाने पहुंची ओर अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी मां नहीं है। तीन भाई बहनों में यह सबसे बड़ी है। सभी एक ही घर में रहते हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पिता ने पिछले करीब 2 साल में उसके साथ कई बार ज्यादती की है। मामले की गंभीरता को देखे हुए पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार दोपहर को उसे मेडिकल के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका पुलिस ने मेडिकल करवाया मामले की जांच महिला अनुसंधान सेल पाली के ए एसपी नरेंद्र सिंह देवड़ा कर रहे हैं।

12
478 views