logo

युद्ध के मद्देनजर आपातकालीन बैठक हुई सम्पन्न*

*युद्ध के मद्देनजर आपातकालीन बैठक हुई सम्पन्न*

*खुद की सुरक्षा के साथ औरो को सुरक्षित रखे, घबराना नही है जागरूक रहना जरूरी... महेश मंडलोई*

विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमे नगर के जन प्रतिनिधि सभी विभागों के अधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एसडीएम महेश मंडलोई ने कहा की देश मे युद्ध के हालात निर्मित हो चुके किन्तु हमारे देश की सेना दुशमन को मुह तोड़ जबाब दे रही है घबराने वाली स्थिति नही है फिर भी हमे जागरूक रहना चाहिए अगर आपातकालीन जैसा कुछ भी लगता है तो हमे सजक रहना होगा हमे हर उस समय के लिए तैयार रहना होगा जो युद्ध के दौरान हो सकते हैं। जैसे भोजन सब्जी गैस रोजमर्रा की व्यवस्था मेडिकल व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था पानी बिजली की व्यवस्था तथा परिवाहन व्यवस्था सभी विषयों पर नजर रखनी है किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी होने पर पुलिस या एसडीएम को सूचना दी जाए सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। श्री मंडलोई ने कहा की ऎसे हालत अगर निर्मित होते हैं तो खुद से अधिक पडोसी व आसपास के लोगों का ध्यान रखा जाना चाहिए। शोसल मिडिया पर न कोई अफवाह फैलाए और न अफवाहों पर विश्वास किया जाए प्रशासन अलर्ट मोड पर है हर गतिविधि की जानकारी साझा करेगी तथा अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ सक्तकदम उठाएगी। एसडीएम महेश मंडलोई ने जानकारी देते हुए कहा की नगरी छेत्र से लेकर ग्रामीण छेत्र तक सभी विभाग अपने अपने स्तर पर व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को ब्लैक ड्रिल व सुरक्षा सम्बंधित जागरूकता बढाए विभाग द्वारा आगनवाड़ी कार्यकरता सहायिका आषा कार्यकर्ता पटवारी सरपंच सचिव आदी की सहायता ली जाए ताकि गाव गाव तक लोग जागरूक हो। बैठक के दौरान बीएमओ डाक्टर विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की आपातकालीन जैसे हालातो के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को भी मजबूती प्रदान की जाए। ऐसी स्थिति के लिए हमारे पास व्यवस्था का आभाव है। डाक्टर विनोद कुमार ने कहा की स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर जिला प्रशासन से सुविधा दिलाई जाए तथा कुछ समाज सेवी संस्थाओ व सहयोगियों द्वारा भी स्वास्थ्य केंद्र की बिगडी व्यवस्था सुधारने मे सहयोग कराया जाए। वही नगर के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा की नगर के अंदर पटाखे बेचने वाले छमता से अधिक पटाखे व बारुद घर पर रखते हैं जिससे नगर मे खतरे की स्थिति बनी रहती है। ऎसे दौरान उपस्थित रहे एसडीएम महेश मंडलोई तहसीलदार मनीष शुक्ला नायब तहसीलदार बीएमओ डाक्टर विनोद कुमार जनपद अध्यक्ष सुधा कोल नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा हरिओम वर्मन अधिवक्ता राजा उर्मलीया व्यापारियों मे रामनरेश गुप्ता हेतराम गुप्ता मनोज गुप्ता अनिल मिश्रा राकेश गुप्ता विवेक गुप्ता दिनेश गुप्ता शेख राजू सुरेंद्र गुडडू शर्मा ब्रजेश सोनी अनुशुल सोनी शेरा मिश्रा पत्रकार आदी ।
*शेरा मिश्रा.

9
508 views