logo

डम्पर व फोर व्हीलर की टक्कर में चिलकहर ब्लॉक के सचिव की हालत गंभीर

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रसड़ा कोटवारी मार्ग में मिट्टी लदा डम्पर व फोर व्हीलर के टक्कर होने से फोर व्हीलर चालक नित्यानंद सिंह सचिव 25 वर्ष रेकुआ निवासी गाड़ी समेत डेहरी पोखरा में पलटने से फोर व्हीलर चालक की बाल बाल जान बची। 

गौरतलब होकि शनिवार के दोपहर 12 बजे चिलकहर ब्लॉक के सचिव नित्यानंद सिंह अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से अपने क्षेत्र पांडेपुर गांव में प्राथमिक विधायक में लग रहे टाइल्स की निरीक्षण करने हेतु काम पर जा रहे थे कि डेहरी पोखरे के समीप साइड को लेकर मिट्टी लदा डम्पर व फोर व्हीलर में टक्कर होने से 
फोर व्हीलर  चालक गाड़ी समेत 20 फुट रोड़ से नीचे पोखरे में गाड़ी गिर गई उस समय आने जाने राहगीरों ने बहुत परिश्रम से सचिव को गाड़ी से बाहर निकाल कर तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा कर स्थानीय पुलिस ने सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर आई गाड़ी को पोखरे से बाहर निकलवाया समाचार लिखे जाने तक सचिव की हालत गंभीर रही। 

130
14740 views
  
2 shares