logo

*मघटई गांव के निकले ,लुटेरों का गांव में भारी विरोध , सजा की जोरदार मांग उठी*



विजय शंकर सारस्वत
मघटई गांव के निकले ,लुटेरों का गांव में भारी विरोध , सजा की जोरदार मांग उठी

आगरा 8मई।आगरा में हाल ही में बालाजी ज्वैलर्स के स्वामी योगेश चौधरी के साथ जघन्य लूट व हत्याकांड को देखते हुए ग्राम मंगटई में ग्राम प्रधान कौशल अग्रवाल ने एक बैठक की ।
जिसमें बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने की ।
गांव मघटई के लोगों ने लुटेरे वह हत्याकांड के आरोपियों का जमकर विरोध किया और और कहा इन लोगों की वजह से गांव मघटई की भारी बदनामी हुई है। यह लोग गांव के मूल निवासी भी नहीं है यह बाहर से आए हुए है। पूरे मंगटई गांव की जनता इन हत्यारो को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करती है और भाजपा नेता वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा जो फारूक अभी फरार घूम रहा है उसका भी जल्द-से-जल्द एनकाउंटर होना चाहिए ।
ग्राम प्रधान कौशल अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और गांव की किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं फसाया जाए और सभी लोगों ने मिलकर फारूक मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
बैठक में मौजूद सतीश चंद्र शर्मा अमर सिंह राजकुमार बीडीसी पूरन सिंह चौहान सिंह लाखन सिंह पंचम सिंह राजू दीपू जीतू राजपूत लालकिशन बबलू वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।

3
691 views