logo

धानी:गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई मौत परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप



जनपद महाराजगंज के धानी ब्लाक में एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला धानी में गुरुवार की सुबह का है। जहां एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान बरगाहपुर टोला, जोतपुर निवासी रामशरण की 30 वर्षीय बहू के रूप में हुई है। महिला को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। वहां मौजूद व्यवस्थाओं ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया।
इस मामले में परिजनों का आरोप है कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तो डिलीवरी रूम पर ताला लटका हुआ था । वहां कोई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। उन्होंने तत्काल मौजूद स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने की गुहार लगाई। इसी बीच महिला की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। हालात बिगड़ते देख अस्पताल में तैनात एएनएम और दाई की मदद से महिला की डिलीवरी कराई गई। बच्चे का जन्म तो सुरक्षित हो गया, लेकिन मां की हालत इतनी नाजुक हो गई कि कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने जमकर हंगामा किया
महिला को सुव्यवस्थित इलाज नही मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना के होने के बाद जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली तो अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस और चौकी इंचार्ज ने स्थित को नियंत्रित में किया। इसके बाद परिजनों को समझा-बुझाकर भेजा गया ।
परिजनों ने स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर जताई चिंता
घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय तक कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन अब भी इस बात की मांग कर रहे हैं कि डिलीवरी रूम बंद होने और डॉक्टर की अनुपस्थिति के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।इस संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आज दिनांक 08/05/2025 को समय सुबह करीब 8:00 बजे अंजू यादव पत्नी जितेंद्र यादव निवासिनी ग्राम बरगाहपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज को परिजनों द्वारा डिलीवरी हेतु सीएचसी धानी लाया गया। जहां पर अंजू उपरोक्त की प्रसव के दौरान एक बच्ची पैदा हुई प्रसव के बाद अंजू उपरोक्त की मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा उग्र होकर अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा था। परिजनों को समझा-बुझाकर प्रकरण को शांत कराया गया। मृतका के शव का पंचायनतनामा भरकर विधिक कारवाही की जा रही है।

36
1246 views