धानी:शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख
धानी /महराजगंज
धानी विकासखंड के ग्राम सभा बैसार टोला हनुमानपुर में लेहरा धानी रोड पर स्थित उमेश चंद्र के किराना स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया दुकान में भयावह लपटों के साथ उठ रहे धुएं से लोगों में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।