
साराडीह की दीपिका साहू बनी साहू समाज कि शान, कहा शिक्षिका बनूंगी समाज ने किया सम्मानित
पलारी।दतान परिक्षेत्र साहू समाज की ओर से ग्राम साराडीह की छात्रा दीपिका साहू को श्रीफल, साल और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया।दीपिका, पिता डोमार साहू, ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर अपने गांव, क्षेत्र और पूरे साहू समाज का नाम रोशन किया है।
दीपिका साहू ने इस अवसर पर कहा,मैं आगे पढ़-लिखकर शिक्षिका बनना चाहती हूं, ताकि समाज की अन्य बेटियों को भी प्रेरित कर सकूं। यह सफलता मेरे माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है।
प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन्नू साहू ने कहा,दीपिका साहू की यह सफलता साहू समाज की बेटियों की प्रतिभा और परिश्रम का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे समाज की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रही हैं।
परिक्षेत्र अध्यक्ष गणपत साहू ने कहा,दीपिका ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि साहू समाज की बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। समाज को ऐसी प्रतिभाओं पर गर्व है और हम उन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तहसील अध्यक्ष जगदीश साहू, हिरमी परिक्षेत्र अध्यक्ष हिरमान साहू, न्याय प्रकोष्ठ के मोहन साहू, मीडिया प्रभारी केशव साहू, पनमेश्वर साहू, सरपंच झूमुक साहू, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र साहू, मोहन साहू, लव कुमार, एवं गजेंद्र साहू ने भी दीपिका को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।