logo

महराजगंज पुलिस लाइन में “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

#MaharajganjPolice
जनपद महराजगंज पुलिस लाइन में “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य संकट/आपात स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में किया गया सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल:
इस दौरान एएसपी आतिश कुमार ने बताया कि
-युद्ध जैसी स्थिति में सुरक्षा और सजगता का सजीव अभ्यास
-सायरन, ब्लैकआउट और इवैक्युएशन जैसे सभी बिंदुओं पर हुआ सघन अभ्यास
-पुलिस,फायर ब्रिगेड,चिकित्सा,एनसीसी व होम गार्ड्स की रही सक्रिय भागीदारी
-आतंकी हमले की पृष्ठभूमि मे किया गया मॉक ड्रिल।
#UPPolice

38
1373 views