देशी कट्टा लेकर स्टेज पर डांस करने वाला युवक रंगों हांथ गिरफ्तार
देशी कट्टा लेकर स्टेज पर डांस करने वाला युवक रंगों हांथ गिरफ्तार
नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार
ओबरा /औरंगाबाद /औरंगाबाद जिले के ओबरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जगिया में एक युवक द्वारा नाच प्रोग्राम में देशी कट्टा लेकर नृत्य किया जा रहा है। पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए देशी कट्टा लेकर नर्तकी के साथ नृत्य करनें वाले युवक रवि कुमार ( २० yr.) पिता सोहर सिंह ग्राम – जगिया, थाना – ओबरा, जि.- औरंगाबाद को एक देशी कट्टा एवं मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त नें अपना अपराध स्वीकार कर लिया । इस संवंध में ओबरा थाना कांड सं.1 6 1 /2 5 दिनांक 07 /05/25 धारा 25 (1 – B ) A / 26 आर्मस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। अग्रतर कारवाई जारी है।