गिर सोमनाथ जिला S.P श्री मनोहर सिंह जडेजा द्वारा नागरिकों को संदेश
जिला गिर सोमनाथ S P. साहब श्री मनोहर सिंह जडेजा सब ने गिर सोमनाथ जिला के तमाम नागरिकों को संदेश दिया है इसी के साथ एस पी साहब के द्वारा कई टीम में जांच के लिए बनाई गई है जो अफवाहें फैला रहे हैं सोशल मीडिया पर या अनजान कोई संबंधित व्यक्ति दिखाई दे उनकी जांच के लिए अलग-अलग टीम में गठित करके एक सुरक्षा अभियान पुलिस और आर्मी नेवी कोस्ट गार्ड के साथ अभियान शुरू किया गया है नागरिकों से अपील की है आपको कोई भी संदिग्ध दिखाई दे तो पुलिस को तुरंत प्रभाव से जानकारी दें पुलिस आपकी हर कदम पर सुरक्षा के लिए तैयार है हर जगह मदद के लिए तैयार है एक बहुत ही अच्छा संदेश दिया गया है एक बहुत अच्छी पहल की है हर नागरिक से मदद की अपील की है आपको ऐसा अनजान या संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी तुरंत प्रभाव से 112 नंबर पर आप कॉल करके भी जानकारी दे सकते हैं अगर कोई भी सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैला रहा है तो उसकी भी जानकारी पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से दें और ना ही कोई गलत अफवा ना नाफैलाए ना किसी गलत अफवाहों पर ध्यान दें