logo

आओ मन्दिर चले अभियान के अंतर्गत उदयपुर में धूमधाम से मनाया सीता जन्मोत्सव

आओ मन्दिर चले अभियान के अंतर्गत उदयपुर में फतहसागर पाल धूमधाम से सीता जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें जिले के हज़ारों की संख्या मे भाग लिया और विभिन्न संस्थानों, संगठनों व हनुमान जत्था टोली, स्थानीय हनुकृपा सुंदरकांड मंडल व सभी धार्मिक टोलियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया! अभियान का संदेश देना है कि सभी सनातन व धर्म से जुड़े ओर सुरक्षित रहे! यह संगठन प्रारंभिक तौर पर न्यूनतम सदस्यों द्वारा शुरू किया गया था और आज इसमें दस हजार से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं! यह जानकारी मंडल सदस्य बहादुर सिंह राणा ने दी!

126
6733 views