जिला एमएमजी हॉस्पिटल पर लगाई गई नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की ड्यूटी
गाजियाबाद। हापुड़ मोड़ स्थित जिला एमएमजी चिकित्सालय पर शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को किया गया तैनात।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा रविंद्रपताप ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुरोध पर आकस्मिक व्यवस्थाओं में सहयोग हेतु नागरिक सुरक्षा के लगभग 50 वार्डनो की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने हेतु दिनांक 5/5/ 2025 से 8/5/.2025 तक दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। एक शिफ्ट में लगभग 25 वार्डन होंगे। प्रथम शिफ्ट प्रातः 8:00 बजे से 11:30 तक द्वितीय शिफ्ट 11:00 बजे से 2:30 तक रहेगी।
उक्त ड्यूटी के लिए हर्ष वर्मा डिविजनल वार्डन आरक्षित नागरिक सुरक्षा समन्वयक को बनाया गया है।