logo

भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड चोटिया माइंस के संबंध में चक्का जाम 13/05/25

भारत एल्युमिलिनयम प्रा०लि०कं० बालको कोल माइंस चोटिया 1-2 को प्रारंभ करने के लिए 21.04.2025 को पत्र दिया गया था। जिसे 15 दिवस के भीतर विभिन्न समस्या का समाधान एवं वार्तालाप कर हल करने कहा गया था जिसे कंपनी की ओर से 15 दिवस गुजर जाने के बाद भी किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया। जिसे चोटिया 1-2 कोल माइस से प्रभावित ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र की समस्त जनता पूर्व में दिए गए विभिन्न मांगों को लेकर भारत ल्यूमिलिनयम प्रा०लि .क० के खिलाफ दिनांक 13.05.2025 को चोटिया चिरमिरी रोड को चक्काजाम फर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समय प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा।

47
1811 views