
जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राजेन्द्र सिंह गुढा के विरूद्ध कार्यवाही की मांग।
जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राजेन्द्र सिंह गुढा के विरूद्ध कार्यवाही की मांग ।
पाली मंगलवार 6 मई/ अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह को ज्ञापन देकर झुंझुनू में जिला परिवहन अधिकारी पद पर स्थापित मक्खन लाल जांगिड के विरूद्ध पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा द्वारा अभद्र भाषा में अपमान जनक टीप्पणी करने और धमकी देने पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड ने बताया की झुंझुनूं के जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ द्वारा मुख्यालय के निर्देशानुसार ओवरलोड वाहनों पर सरकारी योजनाओं एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप रेवेन्यु का कार्य किया जा रहा था। इससे नाराज ओवरलोड संचालित वाहन मालिकों ने परिवहन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसका नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा द्वारा डीटीओ मक्खन लाल जांगिड के लिए अभद्र भाषा से अपमान करते हुए धमकियों दी। और मां, बहन, बेटियों पर अमर्यादित टिप्पणियां की। इस घटना से राजस्थान के जांगिड ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि ज्ञापन में लिखा की ऐसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के सम्मान और परिवार के जान की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य बनता है। सरकार से इस प्रकरण पर अति शीघ्र संज्ञान लेकर यथोचित कार्यवाही करने की मांग की गई। जिससे समाज का आक्रोश शांत हो। कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड, महामंत्री चम्पा लाल लूंजा, कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा, प्रदेश प्रतिनिधि गणेश किंजा, राजेन्द्र जोपिग, विधि सलाहकार चन्द्र प्रकाश सिंघानिया, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, वरिष्ठ सदस्य अमरचंद रालडीयां, शंकर लाल डिगोरियां, नारायण झालुण्डिया नवयुवक विकास समिति जवाली के अध्यक्ष गुलाब लुंजा, सचिव कृष्ण कुमार सांड, सहसचिव महेश वानेचा, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार गोठरीवाल, उपाध्यक्ष तेजाराम जोहड़, नितिन दायमा, दिनेश जांगिड़, राजेन्द्र दायमा, कृष्ण कुमार, केशव जांगिड़, धनराज सायल, सहित कई समाज बंधु मोजूद रहे।