
Agra Breaking: बालाजी ज्वेलर्स हत्या करने वाला पुलिस ने मार गिराया, दूसरा पकड़ा, माल बरामद
आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में बालाजी ज्वेलर्स के मालिक योगेश चौधरी की हत्या और लूट को अंजाम देने वाला एक बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है।तीसरे बदमाश की तलाश, अंसल एपीआई के पास हुई मुठभेड़
सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल एपीआई आवासीय प्रोजेक्ट के साथ बीती रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अमन यादव नाम के बदमाश को पुलिस की लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
मृत बदमाश अमन यादव मघटई का निवासी बताया गया है। मुठभेड़ में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दूसरे लुटेरे सुमित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बारे में बताया जाता है कि वह मृत बदमाश का ही भाई है।
इस वारदात में शामिल तीसरे अभियुक्त फारूख की तलाश जारी है, जो वारदात में शामिल रहा है। पुलिस के मुताबिक अमन और फारूख ने ज्वेलर के शोरूम में घुसकर लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था, जबकि सुमित दूर खड़ा था।
विगत दो मई को कारगिल चौराहा स्थित फॉर्चून टावर में बालाजी ज्वेलर्स में दो नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया था। लूटपाट कर भागते बदमाशों में से एक को शोरूम स्वामी योगेश चौधरी ने पकड़ लिया था। इस पर दूसरे बदमाश ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से पुलिस की चौतरफा किरकिरी हो रही थी।