#हेमराज_मीना के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई: पशु चोरी और दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार
#आजमगढ़ पुलिस ने SSP हेमराज मीना के निर्देशन में दो बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं। जीयनपुर क्षेत्र से पशु चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि देवगांव क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा। इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास को मजबूत किया है।
#SSPAZH #UPPolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @News18UP #InsideAzamgarh #Inside_Azamgarh