
खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल शहर के विभिन्न नालों का किया औचक निरीक्षण* अधिकारियों पर ध्यान न करने पर तुरंत होगी कार्रवाई
ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा
🚩 *9991011999* 🚩
पलवल, 5 मई, हरियाणा के युवा उद्यमिता एवं अधिकारिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल शहर के विभिन्न नालों की जल निकासी व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नालों में सही प्रकार से जल निकासी न होने पर चिंता जताते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि उन्हें नालों की सफाई न होने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर स्वयं मौके पर जाकर नालों में पानी की निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि कई जगहों पर जल निकासी व्यवस्था सही तरीके से नहीं हो रही है और इससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के तत्काल समाधान के लिए उन्होंने नगर परिषद व अन्य संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर जल निकासी से प्रभावित सभी जगहों को दुरुस्त करने के कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं।
मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगली बार पलवल में किसी भी स्थान पर इस तरह की गंदगी व अव्यवस्था पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पलवल को स्वच्छ बनाने में अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरा सपना है। हम शहर के सौंदर्यकरण और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्घ है। शहर के सौंदर्यकरण को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसमें शहर में तिरंगा लाइट लगने से रात में पलवल की सडक़े जगमग हो रही हैं। वहीं चौक-चौराहों पर वॉल पेंटिंग का कार्य भी चला हुआ है।
इसके अलावा हमारा पलवल सैल्फी प्वाइंट बनाने के साथ-साथ क्लॉक टॉवर शहर की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल के सौंदर्यकरण के साथ-साथ साफ व स्वच्छ बनाना भी प्राथमिकता है।
यह कार्य आमजन के सहयोग के बिना संभव नहीं है, इसलिए शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में आमजन की भी पूरी जिम्मेदारी है।
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनायें रखें।
उन्होंने कहा कि न तो लोग खुद कूड़ा इधर-उधर फेंके और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें।
कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही डालें। उन्होंने स्वच्छता को सर्वोपरि रखकर पलवल को स्वच्छ बनाने में लोगों से सहयोग का आग्रह किया।