logo

2 किलो 990 ग्राम अफीम व कार के साथ भोपाल का एक तस्कर गिरफ्तार।

जिले में मादक पदार्थों की तस्करी अब टैक्सी परमिट की आड़ में नए तरीके से की जा रही है। रठांजना थाना पुलिस ने शनिवार रात अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार की डिग्गी में बिछे बिस्तर के नीचे छिपाई गई 2 किलो 990 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। गिरफ्त में आया आरोपी देवेंद्र साहू, भोपाल के प्रीत नगर का रहने वाला है। आरोपी एक कार लेकर बरखेड़ा-रठांजना रोड पर संदिग्ध हालात में खड़ा था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह घबरा गया। तलाशी में बिस्तर में लपेटी अफीम की पुड़िया मिली। कार पर पीले रंग की टैक्सी नंबर प्लेट लगी हुई थी, इससे पुलिस को चकमा देने की कोशिश की जा रही थी।
पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ाया अफीम,अब परमिटधारियों पर होगी नजर थानाधिकारी दीपक मेघवाल की अगुवाई में हुई यह कार्रवाई।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पहले भी कई बार मध्यप्रदेश से राजस्थान की सीमा पर माल सप्लाई किया है। इस बार पुलिस की चौकसी ने पूरे रैकेट की एक परत खोल दी। कार पर टैक्सी परमिट प्लेट लगाने का मकसद था पुलिस को भ्रमित करना और बिना रोक-टोक अफीम को पार कराना।
यह नया ट्रेंड अब पुलिस के लिए चुनौती बन रहा है। रठांजना थाने पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, वहीं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों और नेटवर्क की जांच प्रतापगढ़ थाना पुलिस कर रही है। मामले में पुलिस अब अन्य टेक्सी परमिट वाहनों की भी संघन जांच कर रही है।

0
276 views