logo

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के ग्राम सुजानपुर में भारतीय किसान यूनियन मंच के संगठन विस्तार एवं किसान पंचायत का आयोजन हुआ।

संस्थापक सुरेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई सुधीर चौहान जी एवं राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया जी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन मंच के संगठन के विस्तार एवं किसान पंचायत का आयोजन दिनांक 4 मई 2025 को 12:00 बजे रूपवती देवी धर्मशाला, ग्राम सुजानपुर, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर रोहित शर्मा उर्फ रोहित सुजानपुरिया को जिलाध्यक्ष (अलीगढ़), अनिल तोमर को जिला महासचिव, दीपक वाल्याण को युवा जिलाध्यक्ष, एडवोकेट विशाल भारद्वाज को खैर तहसील अध्यक्ष तथा मनोज पचौरी को खैर तहसील महासचिव नियुक्त किया गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्र के किसानों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
मास्टर मनमिंदर भाटी (प्रदेश अध्यक्ष)
अमित प्रधान (प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष, बुलंदशहर)
अभिषेक तोमर (जेवर विधानसभा अध्यक्ष)
चिंकू यादव (जिलाध्यक्ष, गौतम बुद्ध नगर)
सुनील यादव (जिलाध्यक्ष, गाजियाबाद)
प्रेमशंकर गौड़ (सेवानिवृत्त अध्यापक), अंकुर भारद्वाज (डायरेक्टर, कृष्ण जी महाविद्यालय), सुशील, सौरभ, विज्जू, संचित शर्मा, गोलू भारद्वाज, रामधायल शर्मा, श्रीचंद शर्मा, प्रेम शर्मा, डॉ. गोपाल शर्मा, अमित सुदाम, सूरज, हेमंत, आदिल, मोनू, जयंतीलाल, राजवीर, निरंजन शर्मा नेताजी।

सभी गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।

0
4 views