logo

श्री विश्व नाथ इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ विद्यार्थी सम्मान समारोह



शाहगंज ,जौनपुर, सीमा से सटे श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान, में एक भव्य विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना एवं वंदना से हुआ।समारोह में जनपद के टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी एवं अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ शिक्षण संस्थान समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह, प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह, उप प्रधानाचार्य डॉ. आनंद प्रकाश सिंह,प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों से निरंतर मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

0
90 views