logo

#गोपालगंज - NEET 2025 परीक्षा। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बारी बारी से सभी परिक्षाकेंद्रो का निरीक्षण#

गोपालगंज - NEET 2025 परीक्षा। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बारी बारी से सभी परिक्षाकेंद्रो का किया औचक निरीक्षण। परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार और कॉरिडोर में लगाए गए सीसीटीवी की कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की डीएम ने किया निरीक्षण। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा यह परीक्षा छात्रों के जीवन की दिशा तय करती है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं। जिले में 7 परीक्षकेंद्रो पर शामिल हुए 3317 छात्र।

11
132 views