logo

बेगूसराय: योग संस्थान में योग शिविर का किया गया अयोजन।

आज योग संस्थान में योग शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें विधान पार्षद सर्वेश कुमार मुख अतिथि के रूप में भाग लिए।इस अवसर पर जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा के बिहार के अध्यक्ष व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए योग आवश्यक है और उनका कहना है कि महीने में 1 से 5 तक हर महीने में शिविर का आयोजन सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर मुख अतिथि के रूप में विधान पार्षद सर्वेश बी को और अधिक सुंदर और आकर्षित करने की कृपा करें। डॉ ए के रॉय ने कहा कि महिलाए को योग में बढ़ चढ़ के भाग लेना चाहिए जिस से उनको स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलेगी ।इस कार्यक्रम में पिंकी देवी, डॉ सशी भूषण सिंह शिशु विशेषज्ञ,प्रो डीपी चौधरी समाजसेवी बिसनाथ सिंह,राजीव सिंह,धर्मेंद्र सिंह एवं लगभग 50 लोग भाग लिए हैं।
REPORT
BIKRAM KUMAR SINGH
NEWS THE BIHAR
https://www.facebook.com/profile.php?id=61557751910112&mibextid=ZbWKwL

38
879 views