समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव की सम्पत्ति कुर्क आज से सुरु
*ब्रेकिंग कुंडा…* *समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश के टाॅप 50 गैंगस्टर अपराधी गुलशन यादव* की *संपत्ति कुर्क* होना आज से शुरू ।*कुण्डा कोतवाल श्री सत्येन्द्र सिंह जी* ने ढ़ोल नगाड़े के साथ कार्यवाही की शुरुआत की ।*7,00,15,000 की संपत्ति होनी है कुर्क*जिसमे समाजवादी पार्टी का कुण्डा कार्यालय भी शामिल है ।गुलशन यादव के खिलाफ कुर्क की कार्यवाही हुई शुरू, कुंडा पुलिस ने कबारियागंज स्थित मकान को किया कुर्क। न्यायालय के आदेश का जिलाधिकारी प्रतापगढ़ करा रहे है सख्ती से पालन, कुर्क की ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई शुरू। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय प्रतापगढ़ द्वारा उ०प्र० गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत संपत्ति कुर्क का हुआ है आदेश। लगजरी वाहन समेत चल अचल संपत्ति मिलाकर लगभग 7 करोड़ की सम्पति कुर्क का हुआ