logo

रक्सौल नगर परिषद का कार्यालय हुआ जर्जर कभी भी हो सकती है बड़ा हादसा

रक्सौल नगर परिषद के जिस कार्यालय में नगर के विकास का एजेंडा बनता है उस नगर परिषद का कार्यालय ही जर्जर जगह-जगह सीलन और टूटी दीवारें कभी भी बड़ा हादसा का शिकार बन सकता हैं,तोभला नगर को साफ़-सुथरा और सुंदर कैसे बन सकता है,ये बात स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा की नगर परिषद की जिम्मेदारी है कि वह नगर को स्वच्छ,सुंदर और सुरक्षित बनाए। लेकिन जब खुद का कार्यालय वर्षों से मरम्मत तक नहीं कर पाता,तो यह उनकी कार्यशैली और प्राथमिकताओं को उजागर करता है। जहाँ कभी होर्डिंग के नाम पर लूट तो कभी कचड़ा उठाने वाले वाहन में लूट तो कभी कचड़ा रखने वाले डस्टबीन के नाम पर करोड़ों रुपया का बंदरबांट होता है तो कभी सुर्खियों में रहा बूचड़खाने का लूट हो या स्ट्रीट लाइट में हुए भ्रष्टाचार हो इस सब से हट कर सोचने की बात है की आख़िर जनता ये सभी मामलों मे अपनी चुपी साधी हुई है,क्या इसी व्यवस्था के भरोसे हमारे नगर का भविष्य सुरक्षित है,अब देखना है की नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सभापति और उप सभापति सहित 25 वो वार्ड पार्षद अपने ही कार्यालय के मरम्मती के लिए कोई पहल करते हैं या कोई बड़ा हादसा का इंतजार करेंगे

19
45 views
  
1 shares